Maharajganj

महराजगंज में हैवेल्स गैलेक्सी शोरूम का भव्य उद्घाटन

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : शहर के टेढ़वा कुटी क्षेत्र में शुक्रवार को विशाल इंटरप्राइजेज हैवेल्स गैलेक्सी शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया। इस शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक राम मोहन ने फीता काटकर शोरूम का शुभारंभ किया। शोरूम के प्रोपराइटर जीवन लाल जायसवाल ने बताया कि इस शोरूम में घर के निर्माण से लेकर घरेलू उपयोग तक की सभी इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्री उपलब्ध हैं। उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बेहतरीन गुणवत्ता वाले उत्पाद उचित कीमत पर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस कार्यक्रम में विशाल जायसवाल, चन्द्रशेखर चन्दू जायसवाल, अनिल राय, त्रिलोक सिंह, सौरभ पाण्डेय, कृष्ण गोपाल जायसवाल, विजय जायसवाल, रवि गोयनका, राजेश, सिद्धार्थ पाण्डेय, रानू सिंह, अनुज शुक्ल, अंकित मिश्रा, संजय कुमार, हरेंद्र पटेल, गोविन्द मिश्रा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शोरूम के उद्घाटन के साथ ही शहरवासियों को हैवेल्स के विश्वसनीय और उन्नत तकनीक वाले उत्पादों की सुविधा अपने ही शहर में उपलब्ध हो सकेगी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने शोरूम की सफलता की कामना की ।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल